क्या आप बोर खनन के बाद पानी के बदले आग की लपटें निकलते देखा है, नहीं देखे होंगे तो देखें दैनिक बालोद न्यूज़ पर इस रिपोर्ट को…?
दैनिक बालोद न्यूज़/डेस्क बालोद। अक्सर लोग खेतों में फसल को पानी देने और घर में निस्तारी के बोर खनन करवाते है. ताकि खेतों में फसल को इंद्र देवता के भरोसे न रहना पड़े और घर में गली के बाहर लगे सरकारी नल में लाइन लग पानी भरने की झंझट से छुटकारा मिल जाए. पर जिस पानी की चाहत से बोर खनन कराएं और उसमें पानी की जगह कुछ और निकले तो फिर इसे क्या कहेंगे।
दरअसल कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड केल्हारी के पास ग्राम पंचायत बिरौरीडांड मैं ग्रामीण पानी के लिए अपने खेत पर 520 फिट बोर करवाया और बोर से 4 घंटे बाद केसिंग पाइप से आग की लपटें निकलने लगा जिसे देख ग्रामीण हैरान रह गए. जिसके बाद ग्रामीण की बोर से निकलते आग की लपटें को देखने आसपास के ग्रामीणों का तांता लग गया।