कोरोना का बढ़ता संक्रमण, आज 8 संक्रमित मिले, सभी को किया गया भर्ती

प्रशासनिक अनुमति के बाद सीएमओ एम्स रायपुर में भर्ती

डोंगरगांव।

नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। रोज नये – नये मामले सामने आ रहे हैं। आज नगर पंचायत क्षेत्र के साथ ही पूरे ब्लॉक में शाम तक कुल 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज डोंगरगांव नगर में एक दिन पूर्व कोरोना संक्रमित मिले एक कपड़ा व्यापारी के ही परिवार के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। साथ ही सिनेमा लाईन, ग्राम बगदई, दीवानभेड़ी, बेंदरकटा से भी पॉजीटिव मिले हैं। इन सभी में से पुरूषों को नगर के चौकी रोड स्थित बालक आदिवासी हॉस्टल में बनाये गये अस्थायी कोविड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया हैै। वहीं महिलाओं को राजनांदगांव के कोविड हॉस्पीटल के लिए रवाना किया गया है। बताया जाता है कि नगर में एक ही परिवार के तीन महिलाओं के संक्रमित मिलने को एक पार्षद की पत्नि के संपर्क में आने से जोडक़र देखा जा रहा है, जिसका हल्का फुल्का लक्षण दिखने के बाद टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण नगर में दहशत का वातावरण है।


कंटेनमेन जोन बनाने का नहीं हो रहा फायदा


नगर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच नगरवासियों की ओर जबर्दस्त लापरवाही भी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अलग – अलग एरिया को प्रशासन द्वारा कंटेनमेन जोन घोषित करते हुए वहां पर आमजनों का आना जाना बंद करने के लिए बेरिकेट्स तथा स्टॉपर लगाये जा रहे हैं। लेकिन उक्त स्टॉपर तथा बेरिकेट्स को रात में आसपास के रहवासी ही उखाड़ दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सदर लाईन कंडरा पारा रोड तथा सिनेमा लाईन में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बेरिकेट्स लगाकर प्रशासन द्वारा रास्ते को ब्लॉक किया गया था। लेकिन दूसरे ही मुहल्लेवासियों द्वारा उक्त बेरिकेट्स को उखाड़ फेंका गया।
कंटेनमेन जोन बनाने के बाद भी आसपास के रहवासियों के सहयोग न करने के कारण प्रशासन भी पंगु नजर आ रहा है।


एम्स रायपुर में होगा सीएमओ का इलाज


स्थानीय नगर पंचायत के संक्रमित पाये गये सीएमओ का इलाज अब एम्स रायपुर में होगा। जानकारी के अनुसार प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेने के बाद वे यहां से रायपुर पहुंच गये और एम्स रायपुर में भर्ती हो गये।
ज्ञात हो कि 25 अगस्त को कराये गये आरटीपीसीआर टेस्ट में सीएमओ के कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट 30 अगस्त को आयी थी। जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर में हडक़ंप मच गया था। उसके दूसरे दिन सीएमओ को कोविड हॉस्पीटल राजनांदगांव में भर्ती करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया, परन्तु वे अपने सरकारी क्वाटर में नहीं मिले थे।
अब जाकर पता चला है कि वे प्रशासनिक अनुमति से एम्स रायपुर में इलाज हेतु भर्ती हुए हैं। वहीं उनकी पत्नि का रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया हैं।