बड़ी खबर- नाला सफाई के दौरान मधुमक्खी के काटने से ग्वाले की मौत, 4 घायल, चिखलाकसा की घटना

मृतक माखन यादव

दल्लीराजहरा/ बालोद। नगर पंचायत चिखलाकसा में मधुमक्खी के हमले से 1 ग्वाले माखन यादव की मौत हो गई है तो वहीं 4 अन्य घायल हैं। जिसमें एक नगर पंचायत का कर्मचारी भी है। घटना के दौरान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नाले की सफाई करवाई जा रही थी। जो कि मृतक के घर के पास ही है। जैसे ही सफाई के लिए ऑपरेटर ने जेसीबी नाले में उतारी, बगल में पेड़ से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जेसीबी से पेड़ की टहनी टूटने से उनका छत्ता हिल गया था। अपने घर में ही खड़े माखन यादव को मधुमक्खी के झुंड ने घेर के काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह जमीन में गिर के बेहोश हो गए। जिसे देख उसकी पत्नी व बहु रेखा यादव दहशत में आ गए। बाजू के घर मे रहने वाले माखन के भतीजे व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय डड़सेना द्वारा तुरंत सामने जा रही टाटा एसी वाहन को रोक माखन यादव को संजीवनी अस्पताल पहुँचाया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

इसी पेड़ में थे मधुमक्खी

4 लाख मुआवजे का है प्रावधान

तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने कहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के जानकारी से प्राकृतिक आपदा में मधुमक्खी के काटने से मौत होने पर परिवार को 4 लाख रुपये देने का प्रावधान है। इधर स्वच्छता प्रभारी राजेश साहू,जेसीबी ऑपरेटर व नाले के सपीप खड़े दो लोगो को भी मधुमक्खी ने हमला कर दिया था। उनके चेहरे ,आंखों व कानो को मधुमक्खी ने काटा। वे सब भाग कर अपनी जान बचाए व तुरंत शासकीय अस्पताल चिखलाकसा पहुँच इलाज कराया। अब सभी खतरे से बाहर हैं।