कुसुमकसा की दुकान से रातो रात शराब लाकर गांव में बेचते थे, बालोद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दो तस्करों को जंगल के रास्ते में पकड़ा

जगन्नाथपुर में हो रही थी शराब की जमकर अवैध बिक्री, अब पुलिस ने की कार्रवाई

बालोद। बालोद पुलिस को अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के मामले में एक सफलता मिली है। जगन्नाथपुर के रहने वाले दो शराब तस्करों को पुलिस ने दैहान मोड़ के पास जंगल के रास्ते में फिल्मी अंदाज में घेराबंदी करके पकड़ा है। टीआई गैंदसिंह ठाकुर ने बताया कि लगातार मुखबिर के जरिए सूचना आ रही थी कि जगन्नाथपुर में कुछ लोग दूसरे इलाकों के शराब दुकान से शराब लाकर गांव में अवैध तरीके से ब्लैक में बेचते हैं। इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। इस सूचना के बाद लगातार संबंधित संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। जिसके तहत खबर मिली कि कुसुमकसा शराब दुकान से 2 लोग एक प्लेटिना बाइक में शराब भरकर आ रहे हैं। जिन्हें घेराबंदी करके जंगल के रास्ते में पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद एक हफ्ते तक शराब दुकान बंद रहेगा, इसी का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी बड़ी मात्रा में शराब खरीदकर गांव ले जा रहे थे। दोनों ही आरोपी गांव के प्रतिष्ठित परिवारों से भी है।
58 पौवा देसी शराब बरामद
पकड़े गए आरोपी में सुरेश साहू 44 वर्ष, मनोज साहू 40 वर्ष दोनों जगन्नाथपुर के रहने वाले हैं। दोनों से नीले रंग के थैला में 58 पौवा देसी प्लेन शराब, प्लेटिना बाइक जब्त की गई है। शराब की कीमत ₹4640 है तो वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीआई के निर्देशन में एसआई शिशिर पांडे, आरक्षक सुनील देशलहरा, मनोज चंद्रा की टीम बनाकर भेजा गया था। जिन्होंने दोनों आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को रिमांड पर जेल भेजा।