कीचड़ से बदहाल है ये बाजार, 7 गांव के ग्रामीण यही आते हैं पर उपेक्षा का है शिकार
बालोद। ग्राम डुंडेरा का साप्ताहिक बाजार स्थल गंदगी से बदहाल हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा इसकी उपेक्षा की जा रही है। एक तरफ सरकार कहती है कि हम हाट बाजार योजना के जरिए बाजारों का सौन्दर्यीकरण करते हैं। बाजारों में सीसी रोड तो चबूतरा बनाया जाता है लेकिन यह जिले का सबसे प्राचीन बाजार स्थल होने के बाद भी इसकी उपेक्षा की जारी है। जिसके चलते ग्रामीणों में भी नाराजगी है। वर्तमान में बारिश के बाद बाजार में इतना कीचड़ हो गया है कि चलना तक मुश्किल हो रहा है। इस कीचड़ के बीच में सब्जी बेचने वाले पसरा लगाकर बैठे हुए हैं। मजबूरी में लोग उसी गंदगी के बीच खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। पंचायत प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में पहल नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इस बाजार में आसपास के साथ गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं जो कि उन सभी गांव के लिए प्रमुख सप्ताहिक बाजार स्थल है इसके बाद भी यहां विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हुआ यह बाजार स्थल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
क्या कहते हैं सरपंच
सरपंच छबिलाल कोर्राम का कहना है कि इस बारे में मैंने जनपद स्तर पर भी सीसी रोड व चबूतरा निर्माण के लिए मांग किया है लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाट बाजार योजना के तहत व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाए जाने की भी मांग है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है कीचड़ से परेशानी हो रही है। यहां आस-पास 7 गांव के ग्रामीण आते हैं। समस्या से वाकिफ हूं। जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकल जाए इसके लिए अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहा हूं।