हरी झंडी दिखाकर मतदान दल को रवानगी किये
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार कोमल ध्रुव व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदान दल को रवाना, सकुशल मतदान कर कर वापस आने दिए बधाई।
त्रिस्तरीय नगरी निकाय चुनाव को अब मात्र 24 घंटे ही शेष बचा है। आज 10 फरवरी को सुबह करीबन 11 बजे गुण्डरदेही शासकिय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय से गुण्डरदेही SDM प्रतिमा ठाकरे, तहसीलदार कोमल ध्रुव SDOP, राजेश बांगडे व अधिकारि कर्मचारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान दल को रवाना किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद है। SDM प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार कोमल ध्रुव व अधिकारीयों ने मतदान कर्मियों को अच्छे से मतदान करा कर सकुशल वापस आने की शुभकामनाएं दिए।