बिजली करंट लगने से गर्भ में पल रहे चार माह के बच्चे सहित मां की दर्दनाक मौत
डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम बेन्दरकटा की घटना
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम बेन्दरकटा में गुरुवार को सुबह करेंट लगने से एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह सवेरे हुई इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। देर शाम पीएम के बाद शोकाकुल माहौल में गांव में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बेन्दरकटा निवासी रोहिणी निषाद पति लेखराम निषाद (24वर्ष) घर में सुबह पोंछा लगा रही थी। इसी बीच उसे कूलर का करेंट लग गया। करेंट की चपेट में आने के बाद उसे तुरंत गांववालों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में सबसे दुखद स्थिति यह है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी। इसके अलावा उसकी लगभग दो साल की एक बच्ची भी है, जिसके सिर से मां का साया उठ गया। इस दर्दनाक घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली गांव में मातम छा गया। देर शाम मृतका का पीएम डोंगरगांव में कराने के बाद गांव में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।