संस्थागत प्रसव, गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण, चिरायु, पोषण पुनर्वास, सिकल सेल, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई,स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर
नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई करने के दिए निर्देश,कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नागरिकों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज राजनांदगांव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नागरिकों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव, गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण, गैर संचारी रोग कार्यक्रमों, चिरायु, पोषण पुनर्वास केन्द्र, कुष्ठ, रक्त अल्पता, सिकलसेल स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति आमजनों में जागरूकता होनी चाहिए, इसके लिए बेहतर से बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में समय पर चिकित्सक, सहयोगी स्टाफ तथा मैदानी अमले की उपस्थिति रहे। स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई नियमित रूप से होना चाहिए। इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी डॉक्टर, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, पर्यवेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को दिए गए। नियमित रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पोर्टल में एंट्री भी सुनिश्चित करें। जिससे दी गई सेवाओं का ऑनलाइन प्रदर्शन हो सके।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सेक्टर बैठकों में सभी अमले के द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा किया
तथा आगामी एक माह में सभी कार्यक्रमों में प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर सर्व संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में राज्य, जिले, विकासखंड के औसत अनुसार प्रगति किसी भी केंद्र की कम नहीं होनी चाहिए। सभी पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घर-घर जाकर कार्ड बनाया जाए और इसकी सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी के समस्त वार्डों का भ्रमण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जनसामान्य को प्रदान करने प्रभारी को निर्देशित किया। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी को प्रदर्शन बेहतर किए जाने हेतु सभी स्टाफ द्वारा सम्मिलित प्रयास किए जाने आवश्यक निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि जिले के सभी विकासखंड में आगामी दिवस में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। स्वाइन फ्लू की निगरानी सभी स्तर में हो इसकी विशेष निगरानी किया जाए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक, जिला सलाहकार, खंड चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल अधिकारी उपस्थित थे।