भीषण गर्मी को देखते हुए FLN ट्रेनिंग 25 जून के बाद हो ” महासंघ
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए FLN ट्रेनिंग का प्रदेश में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है, प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री छोटेलाल साहू ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी चल रही हैं इस बीच शिक्षकों का FLN ट्रेनिंग कराया जा रहा है यह बिल्कुल उचित नहीं है। संघ के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए इसे 25 जून के बाद कराने की मांग की हैं भीषण गर्मी में न ही कुलर, न ही पंखे की हवा काम कर रहा है इस बीच प्रशिक्षण होना उचित नहीं है भीषण गर्मी में शिक्षक साथी मानसिक व शारीरिक रूप से प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं।