बिग ब्रेकिंग:जंगली सूअर के हमले से एक किसान की मौत दो व्यक्ति घायल हुए

घायलों को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में उपचार करने के बाद आगे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।ब्लॉक से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर ग्राम बननवागांव में किसान हेमलाल पिता सुराजू रावटे 50 वर्ष ने 18 सितंबर को सुबह 8 बजे अपने खेत की ओर धान फसल को देखने गया था तभी अचानक खेत में छिपे एक जंगली सूअर बरहा ने किसान हेमलाल पर ताबड़तोड़ हमला किया किसान हेमलाल के सीने और जंघा में लगातार हमले से शरीर में छेद हो गया है जंगली सूअर की भयानक हमले से किसान हेमलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है मृतक का शव डोंगरगांव में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था जहां पर पोस्टमार्टम कर उनके परिवार को सौंप दिया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिवार वालो ने गांव में आज सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।

एक ओर यही जंगली सूअर बरहा ने ग्राम मन्होरा निवासी प्रकाश साहू पिता गोपाल साहू 35 वर्ष के साथ-साथ उनके छोटे भाई पर भी इस जंगली सूअर ने खेत में ताबड़तोड़ हमला किया है इस हमले में घायल प्रकाश साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव ले जाकर इलाज कराया गया है जिसे गंभीर स्थिति में राजनादगांव मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है इस हमले के बाद गांव वालों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई जिन पर वन विभाग की टीम जंगली सूअर को पकड़ने के लिए गांव पहुंचा है जहां पर जंगली सूअर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है जंगली सूअर हमला करने के बाद एक गांव से दूसरे गांव की ओर भाग कर घने झाड़ियां के बीच में छुप गया है जिसे पकड़ने में भारी मशक्कत करना पड़ रहा है इस हमले से क्षेत्र के किसानों और में भारी दहशत प्राप्त है अचानक इस जंगली सूअर का सामने एक किसान से होने के बाद आमने-सामने में होने के बाद जंगली सूअर ने किसान के ऊपर तेजी से हमला किया किसान ने बीच बचाव किया परंतु वे बच नहीं पाए मृतक हेमलाल के परिवार में पत्नी और तीन पुत्रियां हैं दूसरी ओर इसी जंगली सूअर ने हमला करने के बाद एक गांव से दूसरे गांव की ओर पहुंचकर फिर खेतों की ओर रुक कर ग्राम मनहोरा निवासी प्रकाश साहू और उनके छोटे भाई को बीच बचाव करते हुए जंगली सूअर ने इन लोगों पर भी ताबड़तोड़ हमला किया है जिससे क्षेत्र के किसान और ग्रामीण जन काफी भयभीत है।