न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर हाईस्कूल की बाउंड्रीवॉल तोड़ी

मामला देवरीबंगला हाई स्कूल का , पुलिस तक पहुंचा

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीबंगला के नवनिर्मित बाउंड्रीवाल को निजी स्कूल के संचालक ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया । इससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं । विद्यालय के प्राचार्य आई एल खोबरागड़े ने बाउंड्रीवाल तोड़ने वाले के खिलाफ देवरी पुलिस में शिकायत की हैं। निजी स्कूल संचालक मनोज सिंह विद्यालय के बीच से आने जाने हेतु आम रास्ता की मांग की थी ।जिसे ग्रामीण बैठक एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने अस्वीकार कर दिया था । दूसरी ओर जनभागीदारी समिति हाईस्कूल देवरीबगला ने भी विद्यालय के बीच से रास्ता देना अस्वीकार कर दिया था । इसके बावजूद मनोज सिंह ने विद्यालय के बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया ।

न्यायालय के आदेश को किया दरकिनार

निजी स्कूल संचालक मनोज सिंह एवं शिवलाल ठाकुर ने अपने भूमि स्वामी हक पर आने जाने हेतु रास्ते की मांग न्यायालय तहसीलदार से की थी । मौके की जांच एवं पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय तहसीलदार ने विद्यालय के बीच से रास्ता देने से इंकार कर दिया । प्रार्थी मनोज सिंह ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया ।

पंचायत प्रतिनिधियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बाउंड्री वॉल को तोड़ने के मामले में ग्राम पंचायत पर ही कार्रवाई हो सकती हैं । न्यायालय के फैसले के बाद भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने पंचायत बैठक में निजी स्कूल संचालक को आने जाने हेतु रास्ता देने का प्रस्ताव पास किया हैं ।इससे न्यायालय के आदेश की अवहेलना स्पष्ट हो रही हैं । पंचायत के सरपंच एवं उपस्थित पंच पर धारा 40 के तहत कार्रवाई की जा सकती है । इससे पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया हैं ।