काचांदूर के स्कूल डिवाइन चाइल्ड अकैडमी में मनाया गया बाल दिवस
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ग्राम काचांदूर के स्कूल डिवाइन चाइल्ड अकैडमी में हर साल की तरह 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है लेकिन 14 नवंबर को रविवार हो जाने के कारण 15 नवंबर सोमवार को कॉविड को नियमों का पालन करते हुए बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया बच्चों के द्वारा बाल मेला लगाया गया था जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन थे डिवाइन चाइल्ड की प्रिंसिपल शीला चंद्राकर ने बच्चों से कहा 14 नवंबर का दिन चिल्ड्रंस डे या बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और उनकी शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना है
यह दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है। उन्हें बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते थे।चाचा नेहरू ने बच्चों के लिए सर्वांगीण शिक्षा की वकालत की जो भविष्य में एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके। वह बच्चों को समाज की नींव मानते थे। नेहरू ने कहा था, ‘आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उनका पालन-पोषण करेंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा।’ नेहरू भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।