कोरोना का संदेह दूर होने पर 2 दिन बाद परिजनों को मिला यूनुस का शव, नहीं हुआ पीएम, देखिए कैसे हुई शव सौपने की कार्रवाई

वीडियो

बालोद। कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जवाहर पारा निवासी मृतक यूनुस खान के शव को 2 दिन बाद परिजनों को सौंपा गया। लेकिन परिजनों तक शव पहुंचने में कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। घंटों इंतजार के बाद उन्हें शव मिल पाया। पहले तो प्रशासन भी असमंजस में था कि रिपोर्ट निगेटिव आई है तो क्या पीएम होगा या नहीं? फिर डॉक्टरों ने कहा कि नेचुरल डेथ है इसलिए पीएम नहीं कर रहे हैं। शव ले जा सकते हैं। पुलिस की कार्यवाही, लिखा पढ़ी के बाद एसडीएम शिल्ली थामस की मौजूदगी में परिजनों को शव सौंपा गया।