बड़ी खबर- फाइनेंस में ली थी ट्रैक्टर, किश्त नही पटाने से खींच ले गई कंपनी, सदमे में किसान ने लगा ली फांसी

डोंगरगांव। ग्राम आसरा में खेती किसानी के महत्वपूर्ण समय में फाइनेंस कंपनी द्वारा अपना ट्रेक्टर खींचे जाने से परेशान एक किसान ने खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुबह लगभग 10 बजे थाना आकर ग्राम आसरा के लखन साहू ने सूचना दी कि उसके चचेरे भाई पीताम्बर साहू पिता प्यारेलाल साहू, उम्र 30 साल ने सांगलीबाट आसरा स्थित धरसा खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मर्ग दर्ज करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामवासियों के समक्ष मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा तैयारकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पेड़ में नायलोन की रस्सी से झूलती पाई गई है और प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। इस संबंध में ग्रामवासियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि मृतक पीताम्बर ने कुछ दिनों पूर्व अपने पास के एक पुराने ट्रैक्टर को बदली कर एक नया ट्रेक्टर राजनांदगांव की किसी एजेंसी से लिया था। बताया जाता है कि लोन पर उठाये गये पुराने ट्रेक्टर में कुछ किश्त बाकी थी। जिसके लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुछ दिनों पूर्व पहुंची थी और किश्त न मिलने पर उसके नये ट्रेक्टर को खींचकर ले गई। इससे किसान पीताम्बर सदमें में आ गया था। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उसने डोंगरगांव में लोगों को छोटा – मोटा ऋण देने वाली किसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से भी ऋण लिया था। जिसकी वसूली के लिए भी दो – तीन पूर्व कंपनी के लोग घर पहुंचे थे और ऋण की मांग को लेकर लगभग 3 – 4 घंटे उनके पास बैठे थे। ऐसा बताया जाता है कि सभी तरफ से दबाव अत्यधिक होने से परेशान किसान ने अपने आपको समाप्त कर लिया। बताया जाता है कि मृतक के दो छोटे – छोटे बच्चे हैं। एक बालिका 7 साल की तथा लडक़ा 5 साल का है। किसान पीताम्बर ही घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। उसके चले जाने से बच्चों का लालन – पालन कैसे होगा, इस पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
क्या कह रही पुलिस
डोंगरगांव थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत ने कहा पुलिस ने अभी मर्ग इन्टीमेशन लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फांसी लगाने का कारण अभी सामने नहीं आया है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। परिजनों सहित ग्रामवासियों का बयान लिया जाएगा, उसके बाद ही कुछ बोलना संभव है।