ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में ग्राम पैरी के बस स्टैंड में पैरी में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया
जगह चयनित होने के बाद भी राजनीतिक भेंट चढ़ रहा है केन्द्रीय विद्यालय
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद द्वारा 22/08/2019 को नई दिल्ली जाकर तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई थी,तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा गुंडरदेही तहसीलदार को केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चयन कर आबंटन करने का पत्र व्यवहार किया गया था,जिसके परिपालन में न्यायालय तहसीलदार गुंडरदेही द्वारा 01/01/2021 को इश्तहार निकालकर ग्राम पैरी में स्थित शासकीय भूमि ख नं 225 के रकबा 4 हे. को भूमि आबंटन कर चयन किया गया है जिसमे सभी सरकारी विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण दिया गया है,किंतु अभी तक केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने हेतु कोई पहल नही की जा रही है!इस बाबत ज्ञापन सौंपने कांकेर सांसद मोहन मंडावी को कांग्रेसजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा पैरी आमंत्रित किया गया लेकिन सांसद द्वारा संवेदनहीनता का परिचय देते हुए ग्राम सांकरी से ही वापस कांकेर लौट गए जिससे ग्रामवासियों एवं आसपास गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया और चक्काजाम खत्म नही करने पर अड़े रहे,जिसके बाद सांसद द्वारा अपने प्रतिनिधि के बतौर पूर्व विधायक राजेन्द्र राय, प्रमोद जैन,श्रीमती भानुमति साहू को ज्ञापन लेने भेज दिए और प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन लेकर सांसद की नाकामी पर पर्दा डालते हुए राज्य शासन का मामला है,कहकर हास्यास्पद बयान दिया गया!इससे क्षेत्रवासियों की भावनाएं आहत हुई है और एक माह बाद और अधिक उग्र प्रदर्शन करने की बात कही गई है।बाद में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा ग्राम पैरी पहुंचकर उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
इस चक्का जाम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा के अध्यक्ष संतुराम पटेल,देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदुराम दिल्लीवार, डॉ नारायण साहू,संजय साहू,आलोक चन्द्राकर,रामस्वरूप साहू, के के राजू चन्द्राकर,संजय बारले,जनपद सदस्य रमादेवी ठाकुर,ममता चन्द्राकर,दीपक साहू,पैरी सरपंच रूपम देशमुख,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष मो सलीम,सुनील चन्द्राकर, महामंत्री तामेश्वर देशमुख,मोंटू चन्द्राकर,सरपंच संघ अध्यक्ष डोमन देशमुख,जोन अध्यक्ष अनिल कटहरे,मानसिंह देशलहरा, वागीश बंजारे,इन्दरमन देशमुख,विधानसभा युकां अध्यक्ष अनुभव शर्मा,राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक आसिफ गहलोत,सेवा सह. समिति पैरी के प्राधिकृत अधिकारी नरेंद्र सोनबोइर,मनीष सेन,ब्लाक सचिव रूपचंद जैन,डुपेंद्र साहू,गोपी साहू,सेक्टर प्रभारी शिवकुमार साहू,अभिषेक यादव,प्रीतम ठाकुर,बैजनाथ साहू,निजानंद चन्द्राकर,विनोद साहू,ख़िलानंद साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,युवा कांग्रेसी,बूथ अध्यक्षगण, पैरी एवं आसपास के गांव से आमनागरिक उपस्थित रहे।