खेतों से चोरी करने वाले चोर के पास से 9 नग मोटर पम्प 2 नग मोटर साइकिल जप्त, शिकायत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 2 आरोपी को लिया हिरासत में
9 नग मोटर पम्प 2 नग मोटर साइकिल जप्त
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव। पुलिस को 24 घंटा के भीतर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के मोटर पम्प जप्त किया गया है आरोपियो द्वारा किसानो के खेतो मे लगे 9 नग एचबी मोटर पंप को चोरी किया था ।
एक दिन पहले किसानो के खेत मे जाकर रात्रि में चोरी किया गया था आरोपियो से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल , पना पेचिंस हथौड़ा एंव किसानो के मोटर पंप किये जप्त किया गया है आरोपीगण मे पहला आरोपी राज तेलासी पिता धर्मेन्द्र तेलासी उम्र 20 साल , निवासी वार्ड नं011बोधीटोला दूसरा आरोपी निकी मरकाम पिता बैसाखू मरकाम उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं 11 बोधी टोला डोंगरगांव 4.मार्च को प्रार्थी संतराम निषाद निवासी सल्हईटोला ने थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिचाई हेतु ग्राम साल्हे, सलहई एंव पांगरी के किसान भाईयो द्वारा अपने अपने खेत में लगाये अलग अलग जगह पर कुल 9 नग मोटर पंप को 3.मार्च के रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
घटना की जानकारी तत्काल दी गई थी
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव अभीषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एंव उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा के दिशानिर्दशन एंव मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व मे प्रकरण के आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबीर के सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुआ । पुछताछ एवं घटना स्थान पर मिले साक्ष्य के आधार पर चोरी की घटनाओ अंजाम दे सकने वाले संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी । इसी क्रम मे संदेहीयो की गतिविधिया एंव उनके घर से कुछ तोड़ फोड़ करने की आवाज सुनाई देने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेहीयो के घर में घेराबंदी कर दबिस दिया गया । मौके में आरोपी राज तेलासी पिता धर्मेन्द्र तेलासी उम्र 20 साल , निकी मरकाम पिता बैसाखू मरकाम उम्र 20 साल दोनो निवासी वार्ड नं0 11 डोंगरगांव में मिला जिनके द्वारा कुछ सामान को तोड़फोड़ कर छिपाकर रखा था । दोनो संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिम्मत अमली से पुछताछ करने पर आरोपियो 2 मार्च को अपने निजी वाहन क्र0 CG 08 AV 3735 तथा CG 04 DG 9177 से ग्राम साल्हे , सलहई , पांगरी जाकर किसानो द्वारा अलग अलग जगह पर शिवनाथ नदी एंव चांदो केनाल मे सिचाई के लिए लगे पंप को देखकर आना बताया । दूसरे दिन 3.मार्च के रात्रि में दोनो आरोपियो द्वारा पना पेचिंस लेकर किसानो द्वारा लगाये गये 9 नग पंप को चोरी कर अपने मोटर सायकल से अपने घर लाना और चोरी किये गये 9 नग मोटर पंप मे लगे बाईडिंग ताबा को निकालने के लिए तोड़फोड़ कर बोरी मे भरकर छुपाना बताया गया । आरोपियो के कब्जे से चोरी गये 9 नग मोटर पंप टूटा फुटा हालात में तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल एंव पना पेंचिस व हाथौड़ा को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियो ने चोरी काबुल पाये जाने से आरोपी राज तेलसी , निकी मरकाम को 5मार्च को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में टी आई भरत बरेठ, ए एस आई विजय साहू, ईश्वर यादव , चोवा लाल यादव , दीपक कुमार भोई, कौशल सुधाकर, धमेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है ।