डोंगरगांव विकासखंड के इस हाई स्कूल में दो स्कूली नाबालिग बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला किया मारपीट का वजह ये…

प्राथमिक उपचार के बाद डोंगरगांव थाना में मामला दर्ज कराया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।शिक्षा के मंदिर में बच्चे शिक्षा लेने के लिए जाते हैं जहां पर शिक्षक बच्चों को अच्छे परवरिश पढ़ाई लिखाई व ज्ञान अर्जित करवाते हैं लेकिन डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम आतरगांव के शासकीय हाई स्कूल में दो नाबालिक बच्चे आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते धारदार ब्लेड चला दिए शिक्षकों को जानकारी होने पर तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी फिर 112 के टीम के द्वारा हाई स्कूल आतरगांव पहुंच कर दोनों नाबालिग छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर आया दोनों के हाथों में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें टांका लगाकर इलाज किया गया शिक्षकों से इस लड़ाई का जानकारी लेने पर पता चला कि 12 सितंबर को किसी नाबालिग छात्रा का जन्मदिन मनाया गया था जिस पर एक नाबालिग छात्र ने फोटो खिचकर वाट्सएप में वायरल कर दिया जिस पर दुसरे नाबालिग छात्र फोटो क्यों वायरल किया करके आपसी वाद विवाद शुरू हुआ और 13 सितंबर को दोपहर 11:00 बजे एक दुसरे को हाथापाई करते हुए छात्र एक दुसरे के साथ लाए हुए धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें एक छात्र का बाए कोहनी के पास गहरा घाव हुआ है तो वही दूसरे छात्र के दाहिना कलाई पर गहरा घांव होने से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में प्राथमिक उपचार किया गया

डोंगरगांव थाने में मामला दर्ज कराया

दोनों नाबालिग छात्र एक दुसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमें थाना में धारा 324 के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनो नाबालिग को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही के बाद दोनों नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा।

बड़ा सवाल ये है कि धारदार ब्लेड लेकर स्कूल बच्चे स्कूल कैंपस कैसे पहुंचे

स्कूल शिक्षा का मंदिर है यहां ज्ञान संस्कार लिया जाता है लेकिन इस तरह धारदार ब्लेड लेकर नाबालिग स्कुल कैसे पहुंच गया शिक्षक इन सब पर स्कूल में प्रवेश के बाद बच्चों के जेब थैली को चेकअप क्यों नहीं किया अब इस तरह घटना न घटे इसलिए अतिआवश्यक हो गया है अगर समय रहते इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी इस तरह बड़ा घटना स्कूल में और भी घट सकता है।
घटना के बाद विकासखंड बी ई ओ भावना यदु एवं टीआई भरत परेड एसडीओ नेहा वर्मा हाई स्कूल पहुंचा पहुंचने के बाद घटना की समस्त जानकारी लिया जानकारी लेने के बाद पालको एवं जनभागीदारी की बैठक लिया गया बैठक में बालकों को स्कूल नियमों का पालन करने का निर्देश किया तथा आगामी दिनों से स्कूल में मोबाइल प्रतिबंधित व सभी बच्चों का जेब चेकिंग वेब चेक इन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही ऐसे कृत्य करने वाले बच्चों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज किया गया है जो गांव तथा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस घटना से पहुंचे अधिकारियों ने मारपीट के संबंध में स्कूल के शिक्षकों को लिखित प्रतिवेदन मांगा गया है

एक ओर इस स्कूल में दर्ज संख्या 240 बच्चे अध्ययनरत है जहां पर 8 शिक्षक पढ़ाते हैं यहां पर लंबे समय से शिक्षकों की कमी है साथ ही यहां पर एक भी चपरासी नहीं है स्कूल की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जब मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तभी स्कूली बच्चे काम करते नजर आए इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का ध्यान अपेक्षित है यहां पर शीघ्र ही एक चपरासी तथा शिक्षकों की मांग भी लंबे समय से की जा रही है विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य को शीघ्र ही स्कूल में हुए घटना की संपूर्ण जानकारी प्रतिवेदन बनाकर लिखित में मांगा गया है क्षेत्र में ऐसी घटना पहली बार हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *