शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर डौण्डी में प्रवेश हेतु आवेदन एक जुलाई से
बालोद। जिले के डौण्डी विकासखण्ड में संचालित बालक क्रीड़ा परिसर डौण्डी में खिलाड़ी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को कक्षा छठवीं एवं कक्षा आठवीं तथा कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आवेदन अधीक्षक बालक क्रीड़ा परिसर डौण्डी के द्वारा एक जुलाई 2020 से प्रदाय किया जाएगा तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त माया वारियर ने बताया कि छात्र अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर अधीक्षक, शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर डौण्डी के कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव की दृष्टि से शारीरिक परीक्षण नहीं किया जाएगा। विभाग प्रमुख के निर्देशानुसार शारीरिक परीक्षण के लिए छात्रों को पृथक से तिथि की सूचना दी जाएगी।