अंग्रेजी माध्यम की शासकीय हाईस्कूल आमापारा बालोद में कक्षा पहली से नवमी तक प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई तक

अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में बेहतर अधोसंरचना विकसित की जाए – कलेक्टर

बालोद।

जिले में अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट शाला का प्रारंभ शासकीय हाईस्कूल आमापारा बालोद में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाला में वर्तमान सत्र में कक्षा पहली से कक्षा नवमीं तक की कक्षाए संचालित की जाएगी, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई 2020 तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से कक्षा तीसरी तक हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्रा भी अंग्रेजी माध्यम की कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा चौथी से कक्षा नवमी तक की कक्षाओं में अन्य अंग्रेजी माध्यम शाला में अध्ययनरत छात्र प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्राथमिकता का क्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी तक के विद्यार्थियों के लिए 01 किलोमीटर की परिधि में निवासरत विद्यार्थियों को तथा कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 03 किलोमीटर की परिधि में निवासरत तथा कक्षा नवमीं हेतु 05 किलोमीटर की परिधि में निवासरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उपलब्ध सीट से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते हैं तो कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी के लिए लॉटरी निकालकर तथा इसके उपर के कक्षाओं में पूर्व की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची बनाकर प्रवेश दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 15 जुलाई 2020 से वर्चुअल कक्षाए प्रारंभ की जाएगी इसके लिए हाई ब्राडबैंड का इन्टरनेट कनेक्शन अथवा आप्टिकल फाईबर का इंटरनेट कनेक्शन लगाया जा रहा है तथा प्रत्येक कक्षा में वाई-फाई राऊटर लगाया जाएगा जिससे शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं से वर्चुअल क्लास ले सकेंगे।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे विगत दिनों जिले में अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट शाला शासकीय हाईस्कूल आमापारा बालोद में तैयारियों का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के श्रेष्ठ निजी स्कूलों का भ्रमण करें और देखें कि उन निजी स्कूलों में किस प्रकार अधोसंरचना हैं। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में बेहतर अधोसंरचना विकसित की जाए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को शाला में मरम्मत तथा अन्य निर्माण कार्य, बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि के संबंध में शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।