कौन है वो छत्तीसगढ़ की बेटी ,जो केबीसी में जीती एक करोड़, छग के मान और सम्मान बढ़ाया, 25 नवंबर को सीधा प्रसारण केबीसी पर
दैनिक बालोद न्यूज/जगदलपुर।केबीसी 12 में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की एक बेटी अनुपा दास ने एक करोड़रुपए जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन की है अनुपा दास पेशे से एक विज्ञान की शिक्षिका है जैसे ही एक करोड़ जीतने की खबर लोगों को लगी तो उनके घर बधाई देने वालों की ताता लग गया। अभी इसका प्रसारण केबीसी में नहीं हुआ सिर्फ प्रोमो जारी किया गया है।
25 नवंबर को केबीसी में सीधा इसका प्रसारण किया जायेगा
25नवम्बर के एपिसोड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर बैठी नजर आयेंगी अनुपादास हालांकि प्रतिभागी अनुपा को केबीसी के अनुबंध के अनुसार किसी भी प्रकार से मीडिया को जानकारी शेयर करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। अनुपादास ज्योतिष दिनेश चंद्र दास की तीन बेटियां में सबसे बड़ी बेटी हैं जो फिजिक्स में एम एस सी की डिग्री हासिल किए है वर्तमान में फिजिक्स की व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना में पदस्थ है।
इससे पहले राजनांदगांव की समाजसेवी पद्मश्री फूलबासन बाई यादव के द्वारा केबीसी में
50 लाख रुपए की राशि जीत कर हमारे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया था बेटी ने लेकिन अब बस्तर संभाग की एक और बेटी एक करोड़ की रुपए की राशि जीतकर छत्तीसगढ़ का मान और स्वाभिमान गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है।
पद्मश्री फुलबासन बाई यादव केबीसी में