नगर के डिवाइडर पर रोज हो रही दुर्घटना

  • ऊंचाई और अंधेरा बना कारण
  • डोंगरगांव
  • नगरीय क्षेत्र में सुचारू और सुव्यवस्थित आवागमन के लिए लगभग 13 वर्ष पूर्व बनाया गया डिवाईडर अब कम ऊंचाई, संकेतक न लगे होने तथा मुख्य मार्ग के शुरूआती छोर में अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। इसके कारण आये दिन कोई न कोई भारी वाहन डिवाइडर पर चढक़र क्षतिग्रस्त हो रहा है। कल रात भी एक ट्रक संकेतक के अभाव में डिवाइडर पर चढक़र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसको मिलाकर अब तक पिछले 10 दिनों में लगभग 5 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

  • जानकारी के अनुसार डोंगरगांव को मॉडल टाऊन बनाने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए तात्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, जब यहां से विधायक थे और नगर पंचायत में भाजपा सत्तासीन थी, उस समय नगर की सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ मुख्य मार्ग के बीचोंबीच डिवाइडर का निर्माण कराया गया था। नगर के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक निर्मित डिवाइडर से कई वर्षों तक आवागमन सुचारू रूप से चला और दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली। लेकिन समय जैसे – जैसे बीतते गया जगह – जगह से डिवाइडर क्षतिग्रस्त होने लगा। वहीं मुख्यमार्ग में स्थित दुकानदारों तथा रहवासियों ने अपनी सुविधा के अनुसार अपने सामने के डिवाइडर को उखाडऩा और तोडऩा भी प्रारंभ कर दिया। जिसके कारण डिवाइडर का स्वरूप ही बदल गया।

  • संकेतक के अभाव में हो रही दुर्घटना

  • नगर में एक छोर से दूसरे छोर तक बने डिवाइडर के अग्रभागों में संकेतक नहीं होने के कारण अब रात के अंधेरे में भारी वाहन इन डिवाइडर में चढक़र क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसा ही मामला कल रात्रि सामने आया, जब ट्रक क्र. एमएच 34 पीजी 8211 डिवाइडर पर चढ़ गया।
    डोंगरगांव – चौकी मार्ग पर नर्सरी के सामने हुई इस दुर्घटना में डिवाइडर के साथ एक विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

  • दस दिनों में पांचवी दुर्घटना

  • संकेतकों के अभाव तथा अंधेरे की वजह से अब तक नगर के बीच में डिवाइडर पर दस दिनों में पांच वाहने चढ़ चुकी हैं। ड्राइवरों को कहना है कि नगर में कुछ जगहों पर डिवाइडर खत्म होकर अचानक फिर शुरू हो जाती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर सडक़ की चौड़ाई भी कम है, जिसके कारण अंधेरे में अचानक शुरू हो रही डिवाइडर नहीं दिखती और गाडिय़ा डिवाइडर पर चढ़ जाती है।
    पार्षद ने की डिवाइडर हटाने की मांग
    नगर के वार्ड नं. 7 के पार्षद किशोर बोहरा ने रोज – रोज हो रही दुर्घटनाओं के कारण नगर के बीचोंबीच स्थित डिवाइडर को हटाने की मांग जिला तथा नगरीय प्रशासन से की है। उन्होनें हमारे प्रतिनिधि को बताया कि उन्होनें कई बार नगरीय प्रशासन को डिवाइडर के मरम्मत का निवेदन किया है, परन्तु आज पर्यन्त कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
    ——————–