पति पत्नी और वो की बीच पत्नी की हत्या? मृतिका के छोटे-छोटे बच्चों से मिलने कहाँ पहुचे घनश्याम कामड़े ?
क्या है पूरा मामला जाने के लिए पढ़े दैनिक बालोद न्यूज
बालोद/मोहला। पत्नी का हत्यारा पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला मोहला थाना क्षेत्र ग्राम रामगढ़ जिला राजनांदगांव से है, जहां आरोपी पति दुकलाल पिता स्व. रामसिंह सलामें उम्र 40 वर्षीय पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है, जिन्हें पुलिस 21 मई 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति अपनी पत्नी जानकी बाई के साथ दूसरी पत्नी लाने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया करता था। घटना दिनांक 19 मई 2020 की शाम को भी इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़े की शुरुआत हुई, जिसपर मृतक पत्नी ने रोज-रोज पति के ताने से तंग आकर बोली कि तुम मुझे मार दो उसके बाद दूसरी पत्नी ले आना, पत्नी के इस बात से आगबबूला पति ने घर में रखे गैती के बेंठ से पत्नी के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे पत्नी जानकीबाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही मोहला थाना पुलिस गांव पहुच शव का पंचनामा कार्यवाही कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।
सिर से माँ का साया उठने और आरोपी पिता के जेल जाने के बाद बच्चों का हाल जानने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घनश्याम कामड़े पहुचे गांव
ह्रदयविदारक इस घटना में बच्चों के सिर माँ का साया उठ गया, वही पिता माँ की हत्यारा बन जेल के सलाखों के पीछे चला गया, ऐसे में राजनांदगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घनश्याम कामड़े घनघोर जंगल से होकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद मृतिका के छोटे-छोटे बच्चों से मिलने उनके गांव रामगढ़ पहुचे और बच्चों से मिल उनका हाल जान बच्चों को पांच हजार नगद आर्थिक सहायता किए, वही अनुविभागीय अधिकारी कामड़े ने बच्चों सहित पड़ोसियों व ग्रामीणों से रूबरू होकर किसी भी परिस्थितियो में पुलिस की आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने समझाइस दिए।