मंत्री अनिला भेड़िया को भी हुआ है कोरोना, परिजन तक बन रहे बेखबर, रायपुर में चल रहा है इलाज, प्रशासन भी छुपा रहा जानकारी

बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया को भी कोरोना हो गया है। रविवार को दोपहर से ही इसकी पुष्टि रायपुर स्वास्थ्य विभाग से हो गई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना जारी किए जाने के बाद भी यहां जानकारी छिपाई जा रही है। स्थिति यह है कि मंत्री को कोरोना होने के बाद से परिजन तक भी बेखबर बन रहे हैं। तो वही राजनीति व कांग्रेस से जुड़े हुए मंत्री के करीबी भी इस बात से खुद को अनजान बता रहे हैं कि उन्हें कोरोना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने लगातार मीडिया के दबाव के बाद इस बात की पुष्टि तो कर दी लेकिन बात वही है कि आखिर जानकारी क्यों छिपाई जा रही है? जबकि चर्चित नेता, मंत्री या सीएम तक अगर स्वयं को कोरोना हो जाए तो जागरूकता का परिचय देते हुए अपील करते हैं कि जो भी संपर्क में आए हैं वह कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं। वर्तमान में मंत्री अनिला भेड़िया का इलाज रायपुर में ही चल रहा है। वे रायपुर निवास में होम आइसोलेशन पर हैं।