शासन ने दी छूट फिर भी आखिर क्यों दल्ली में व्यापारी मंगलवार को भी रखेंगे दुकान बंद, पढ़िए ये खबर
शाम को भी 7 बजे तक ही खुलेगी दुकान ताकि अपनों को भी दे सकें वक्त
दल्लीराजहरा। नगर के व्यापारियों द्वारा सर्व जनहित में अनूठी पहल करते हुए नगर के व्यापार को शासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकान खोली जाएगी। 7 बजे के बाद दुकानें बंद कर दी जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि दुकानदार खुद व अपनों को भी समय दे सकें। इतना ही नही हफ्ते में एक दिन दुकानें बंद भी रखी जाएगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार गृह मंत्रालय के आदेश पर जिला बालोद में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में छूट देते हुए पूर्व अनुसार सामान्य दिनों में अनुमति प्राप्त दुकानों,व्यवसायिक,व अन्य प्रतिष्ठान जिसको भारत सरकार द्वारा संचालन की अनुमति है, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालन की अनुमति थी, जिसे संशोधन कर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है। शनिवार को नगर के वाट्सअप ग्रुप में राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन व विभिन्न व्यापारियों की राय से सुबह 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक मेडिकल, डेयरी व आवश्यक वस्तु को छोड़ नगर की समस्त दुकाने बंद करने की अपील की गई। साथ ही पूर्व की तरह सप्ताह में 1 दिन मंगलवार को नगर के संपूर्ण व्यापार बंद रहने पर सहमति बनी। शाम 7 बजे व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन के निवास के सामने व्यापारी पहुँचे व सब ने अपनी अपनी राय दी। व्यापारियों ने जनहित,स्वास्थ्य व खुद व परिवार को समय के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शाम 7 बजे व मंगलवार को व्यापार बंद करने की बात कही व दुकाने बंद की। दुकानदारों का मानना है कि वैसे भी शाम 7 बजे तक गिने चुने ग्राहक ही आते हैं। इसलिए 9 बजे तक दुकान खुली रखने का कोई खास महत्व भी नही है। इस दौरान दुकानदार अपने व अपने लिए वक्त निकालेंगे।