ब्रेकिंग न्यूज़- यात्री बस में पुरूर के रास्ते होने वाली थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने दो तस्करो को पकड़ा

धमतरी/गुरुर। धमतरी जिले में दो गांजा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त की गई है। इसकी कीमत बाजार में करीब एक लाख 23 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस उनके गिरोह को पकड़ने उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। दरअसल में यह तस्कर यात्री बस के जरिए धमतरी से बालोद जिले होकर दुर्ग तक गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुरूर के रास्ते तस्करी होने वाली थी लेकिन समय से पहले ही पुलिस ने जाल बिछाकर तस्करों को पकड़ लिया।अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि श्यामतराई के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे थे । वे अपने पास बैग भी रखे हुए थे और लोगों को दोनों गांजा खरीदने के लिए बोल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुपेला निवासी शाहबाज खान पिता फयाज 19 वर्ष और दूसरे ने जगदलपुर निवासी शिशिर शर्मा पिता सुनील मिश्रा 40 वर्ष बताया । बैग में 3 पैकेट में गांजा भरा हुआ था, जिसे जब्त कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

दुर्ग जाना था पर पुरूर के बजाय दूसरी जगह उतरे

दोनों तस्कर केशकाल से बस में बैठ कर आए थे । उन्हें दुर्ग जाने के लिए पुरूर चौक के पास उतरना था, लेकिन वे आगे श्याम तराई के पास उतर गए और वहीं पर गांजा बेचने लग गए थे। अब उनसे कड़ाई से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।