विद्यार्थी परिषद ने मनाया शिक्षक दिवस ,शिक्षा व कला,संगीत के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किए जाने वाले गुरुजनों का किया सम्मान
बालोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक दिवस के मंगलमय अवसर में विकासखंड स्तर पर शिक्षा व कला, संगीत के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किए जाने सम्मानीय शिक्षक को चिन्हांकित कर उन शिक्षकों का सम्मान किया जिसमें टी.आर. साहू (राष्ट्रपति पुरुस्कृत) व के. रावटे ( कलेक्टर द्वारा पुरुस्कृत) शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की फ़ोटो व श्रीफल देकर उन शिक्षकों का सम्मान किया व शिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को बताया की शिक्षक सात प्रकार के होते है जो हर व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उनका अधिगम कराते है इन शिक्षकों की श्रेणी में प्रथम दर्जा माता पिता का होता है।
वहीं परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर उनकी कार्यों की सहराना की साथ ही शा. घनश्याम सिंह गुप्त पी जी महाविद्यालय परिषर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति में अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री दीपक गुप्ता जिला संयोजक डिकेश चंद्राकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कौशिक, नगर मंत्री आशुतोष कौशिक , नगर उपाध्यक्ष शिवम् डड़सेना, रमन,नगर सह मंत्री अमित कौशिक ,रीना साहू , जयप्रकाश सिबान,राहुल साहू, जीत यादव,मिनेश साहू ,डिलेश्वर पटेल,पुष्कर देशमुख,कीर्ति साहू, टिकेश साहू, सभी कार्यकर्ता की सहभागिता रही।