हरियाली मित्र मंडल कजराबाँधा द्वारा एक पौधा – एक संकल्प के तहत किया गया पौधरोपण
बालोद/ हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर ग्राम कजराबाँधा में हरियाली मित्र मंडल के तत्वाधान में एक पौधा एक संकल्प के तहत साहू सामुदायिक भवन मैदान में पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद, अध्यक्षता सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही विशेष अतिथि दीपक साहू सदस्य जनपद पंचायत, गीतेश मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कजराबाँधा, लोकनाथ साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, बंशीलाल साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज एवं रामसेवक साहू उपसरपंच के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पेड़ पौधों की पूजा अर्चना कर किया गया।
हरियाली मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अपने कर कमलों से पौधरोपण किया। हरियाली मित्र मंडल के संरक्षक सदस्य एवं ग्राम पटेल श्री ढालसिंह साहू एवं अध्यक्ष टीका राम साहू ने बताया कि शिक्षक माखन साहू द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गृह ग्राम कजराबाँधा में अपने पिता स्वर्गीय श्री रेख लाल साहू की स्मृति में 77 पेंड़ तैयार करने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत इस वर्ष छायादार व फलदार प्रजातियों के 25 पौधों का रोपण कर सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड प्रदान किया। इसी क्रम में सहेली स्वसहायता समूह की ओर से श्रीमती झमिन साहू, मितानिन श्रीमती अश्वनी साहू, बी.एस. पी. कर्मचारी जवाहर साहू, भैया बैंक के सदस्यों एवं हरियाली मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण कर सुरक्षा प्रदान किया गया। संस्था का उद्देश्य केवल पेंड़ लगाना ही नहीं बल्कि एक पेंड़ के रूप में तैयार होते तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना भी है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र एवं जनपद अध्यक्ष गुंडरदेही सुचित्रा हेमंत साहू एवं जनपद सदस्य दीपक साहू ने संबोधित करते हुए शिक्षक मक्खन साहू के संकल्प की सराहना करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक बहुर सिंह साहू, भगवान दास साहू, धर्मेंद्र साहू, तेजराम साहू, संस्था के अध्यक्ष टीका राम साहू उपाध्यक्ष विक्रम साहू, कामता साहू , नीतीश यादव, नरेश कुमार, युवराज साहू, चिरंजीव साहू, विक्रमादित्य साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विक्रम साहू एवं आभार प्रदर्शन हेम शंकर साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच नम्मूराम साहू, प्रभुराम यादव, नारद राम साहू, गोपाल राम साहू, धनसिंग साहू, खिलानंद साहू, झमिन साहू, अश्वनी साहू , गोकुल राम साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं हरियाली मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।