आखिर कब होगा अवैध प्लाटिंग करने वालों को खिलाफ कार्यवाही, उधर चुपके से कर रहे हैं कृषि भूमि को छोटे छोटे टुकड़ों में रजिस्ट्री

अनेकों बार उच्च अधिकारियो को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रहा है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।एक तरफ अधिकारी कार्यवाही की बात करते हैं तो दूसरी और चुपके चुपके छोटे-छोटे टुकड़ों में रजिस्ट्री काम धड़ल्ले से चल रहा है। अधिकारी कार्यवाही करने के मूड में है या नहीं यह साफ नहीं हो पा रहा। गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुंदा चौक से राजनांदगांव मुख्य मार्ग, गुंडरदेही से दुर्ग मुख्य मार्ग बालोद व धमतरी मुख्य मार्गों में धड़ल्ले से कृषि उपजाऊ भूमि को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जमीन दलाल अधिकारियों की मिली भगत से बेच रहे हैं जिसमें न तो ये किसी प्रकार की टाउन कंट्री रोला के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। एक तरफ अधिकारी कार्यवाही करने की बात करते हैं तो दूसरी और यह जानकारी मिल रहा है की चुपके चुपके रजिस्टार छोटे-छोटे टुकड़ों में कृषि भूमि को रजिस्ट्री कर रहे इससे साफ जाहिर होता है कि इसमें अधिकारियों की मिली भगत है।

अधिकतर प्लाट रखने वाले का संबंध राजनीति से या बड़े लोगो से

अधिकतर ऐसा देखा जा रहा है कि जितने भी प्लाट काटने वाले लोग है उनका संबंध किसी ना किसी प्रकार के राजनीति से जुड़ा होता है जिसके कारण भी अधिकारी इनके गिरेबान को पकड़ने के लिए घबराते हैं।

अब सोचने वाली बात यह है कि जो अवैध रुप से प्लाट का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो पाएगा या नहीं क्योंकि दैनिक बालोद न्यूज़ अवैध काम करने वाले का खबर बेझिझक लगा रहे हैं जिसे आक्रोशित जमीन दलाल बौखला हुए हैं और किसने किसी माध्यम से डराने धमकाने कभी काम किया जा रहे है। इसके बावजूद अधिकारी शांति बैठे हुए हैं क्या उनको इस संबंध में जानकारी नहीं है या जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नहीं कर रहे हैं❓

हमारे दैनिक बालोद न्यूज संवाददाता चंदन पटेल को कई बार मिल चुका है धमकी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं एक तरफ सरकार पत्रकारों को सुरक्षा की बात करती है तो दूसरी और खबर प्रकाशन के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होता यही है पत्रकारों का सुरक्षा कानून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *