तहसील स्तरीय पेंशनर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह डौंडीलोहारा में हुआ संपन्न , कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री अनिला भेड़िया

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।तहसील पेंशनर समाज डौंडीलोहारा द्वारा आयोजित पेंशनर दिवस के शुभ अवसर पर पेंशनर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह पुराना ब्लाक आफिस डौंडीलोहारा में 17 दिसंबर को संपन्न हुआ। अतिथि के सानिध्य में विराजमान मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया महिला व बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री का स्वागत महिला प्रतिनिधि उमा लारिया एवं लता ठाकुर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर चन्दन रोली से मस्तकाभिषेक कर श्रीफल एवं शाल भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण पश्चात् तहसील अध्यक्ष सिया राम शार्वा जी द्वारा पेंशनर सदन हेतु 10 लाख की मांग करते हुए तहसील के पेंशनरों की समस्याओं एवं भवन की कमी से अवगत कराया गया।

अपने उदबोधन में अनिला भेड़िया जी ने भवन बनाने का आश्वासन दिया

जिसे सुनकर सभा के द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पेंशनरों का श्रीफल व शाल द्वारा सम्मान मंत्री अनिला भेड़िया व नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा किया गया। विशेष आसंदी में विराजित नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू का सम्मान अहिल्या बघेल व मदीना द्वारा शाल श्रीफल से किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू को नगर पंचायत अधीन 5 डिस्मील जमीन प्रस्ताव करने हेतु प्रस्ताव सौंपा गया। उन्होंने अपने उदबोधन में उक्त भवन हेतु प्रस्ताव पास कर पेंशनर भवन बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संचालक नौशाद गंगबेर ने आभार व्यक्त करते हुए कार्य संपादन हेतु धन्यवाद दिया।

अध्यक्षता कर रहे प्रांताध्यक्ष चेतन भारती ने अपने उदबोधन में पेंशनरों की समस्याओं पर

27 व 33 महीने का एरियस, 5 प्रतिशत डीए तथा धारा 49 पर विस्तारपूर्वक अवगत कराया। श्रद्धेय एच एल दिल्लीवार जी ने पेंशनरों के पेंशन निर्धारण , एस बी आई को नोडल बैंक बनाना एवं सी पी पी भोपाल के स्थान पर रायपुर को बनाने पर पेंशनरों की समस्या भविष्य में हल होने के प्रति आश्वस्त किया। डौंडीलोहारा के शाखा प्रबंधक चन्द्र दर्शन ठाकुर ने अपने वक्तव्य में पीपीओ, नामिनी, डीसीस केस एवं जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष श्री टी आर महल्ला जी द्वारा पेंशन सम्मेलन का महत्व एवं 80 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पेंशनरों के प्रति चिरस्मरणीय, दीघार्यु एवं सुखद जीवन की कामना करते हुए समाज निर्माण करने के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम के सफलता के प्रति तहसील के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया गया।

उक्त अवसर पर पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा आर सी देशलहरा द्वारा

पेंशनरों के प्रति सम्मान व निष्ठा व्यक्त करते हुए समस्याओं का निदान करने अपेक्षा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए स्वाल्पाहार की व्यवस्था शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया। साथ ही वरिष्ठ पेंशनरों को शाल भेंट करने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा श्री प्रेम भंसाली द्वारा सौजन्य सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति एवं पेंशनरों द्वारा अपनी उपस्थिति के प्रति श्री कामता प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।उक्त अवसर पर प्रांत से श्याम बिहारी अग्रवाल , पोखन लाल वर्मा, सोनी जी, एवं जिला से टामन सिंह पंवार, जी एस अग्निहोत्री, एच बी मिश्रा, बी आर देवांगन गुंडरदेही से, एवं एस एस अग्रवाल डौंडी से, अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उक्त अवसर पर 357 पेंशनरों ने अपनी उपस्थिति दी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से सचिव द्वारा समाप्ति की घोषणा शांति मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन: द्वारा किया गया।