संसदीय सचिव व विधायक महिलाओं के कबड्डी ग्राउंड में निर्णायक बनकर उतरा

दैनिक बालोद न्यूज।कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने आज ग्राम देवरी द में एक दिवसीय महिलाओं के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंच कर फीता काट कर शुभारंभ किया। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा कबड्डी मैदान में निर्णायक बनकर उतरा और कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि

ग्राम देवरी द में भारत माता वाहिनी, महिला कमांडो के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के द्वारा आयोजित किये कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं के भूमिका सराहनीय हैं और इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है आज विभिन्न स्थानों पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें पुरूषों के द्वारा खेल अधिकतर स्थानों पर आयोजित होता है लेकिन ग्राम देवरी द में महिला के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है इस तरह महिलाओं के द्वारा घर गृहस्थी से समय निकाल कर आयोजन किया जाना प्रशंसा के पात्र हैं।

महिलाओं के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में

मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही , विधायक प्रतिनिधि प्रेमा देवांगन,कृष्णा प्रसाद साहू,नेम बाई अटलखाम सरपंच, बुध्देश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत पार्री खुर्द, अनिभव शर्मा, अमोली राम साहू शिक्षक, भोज राम ठाकुर हेड मास्टर पूर्व माध्यमिक शाला देवरी द, घनश्याम गुप्ता,कमलेश गौसाई,भोज साहू पर्यावरण प्रेमी,सागर साहू, राज कुमार गुप्ता शिक्षक, चुम्मन साहू, अहिल्याबाई साहू,ऊषा साहू ग्राम पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *