400 माताओं ने एक साथ खाया करू भात गांव वालों ने मिसाल कायम किया
बेटी का जन्मदिन भी इसी दिन होने खुशियां डबल हो गई
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।सिर्राभाठा लक्ष्मी नारायण मंदिर के संचालक व हनुमान मित्र मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से तीज त्यौहार के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ के महतारी के लाई तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया ग्राम के बहनों माताओं बेटियों बच्चों के साथ मिलजुल कर व्रत का करेला के करु भात के साथ व मिष्ठान के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण किये हनुमान मित्र के संचालक अपनी भांजी की जन्मदिन में केक काटकर उपस्थित ग्रामवासी की माताओं को भोजन परसा गया इस अवसर पर ग्राम के युवा नौजवानों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर उपस्थिति दर्ज कराई ग्राम के तीजू राम साहू नीलकंठ बघेल, सालिकठाकुर, तेजेश्वर साहू, धनेश्वर धनकर हेमलाल साहू बलराम सिन्हा अमृतानंद सिन्हा रूपचंद जैन, खिलावन सिन्हा चैन साहू मनोज सिन्हा, मुकेश धनकर, प्रमोद कुमार साहू दुकालू राम ठाकुर टीका राम साहू बरातूराम साहू आदि की उपस्थिति में करीब 400 माताओं ने करो भात खाया यह आयोजन ग्राम सिराभांठा के लिए प्रथम वर्ष है और बहुत ही कम समय में मात्र एक ही दिन में कार्य योजना बनाकर संचालित किया गया यह आयोजन सफल रहा।