धान खरीदी केन्द्र में किसानों को हो रही बारदाने की किल्लत फटे पुराने बारदाना मिलने से किसान हो रहे थे नाराज ,शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य समस्याओं को निपटारा करने के लिए अधिकारी को बात कर नया बरदाना मंगवाया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।विकासखंड के नवीन धान खरीदी केंद्र खुटेरी (अचौद ) में हो रही बारदाने की किल्लत के चलतेकिसानों ने किया जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर से शिकायत। बारदाने के शिकायत के मिलते ही पुष्पेंद्र चंद्राकर ग्राम खुटेरी (अचौद) धान खरीदी केंद्र पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने किसानों से मुलाकात किया और उनका हाल चाल जाना। पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बताया की खुटेरी धान खरीदी केंद्र में जो बारदाने आ रहे है जो मिलों से आ रहे जो फटे पुराने है जो उपयोग में लाने योग्य नहीं है ऐसे बारदाने मिल से लाए जा रहे है। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों से बात कर बारदाने की व्यवस्था कराई जिससे किसानो के चेहरे में खुशी की झलक दिखाई दी।