राज्य स्तरीय विधायक ट्राफ़ी.खो-खो प्रतियोगिता लाटमेटा में 27 को

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव ।छुरिया  विकासखंड के लाटमेटा नवाटोला में 27 व 28 दिसंबर को भव्य दो द्विवसीय राज्य स्तरीय विधायक ट्राफ़ी महिला पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन की गई है ।

आयोजक खो-खो संघ के सचिव तरूण शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के काँकेर, नारायणपुर, बालोद, बलौदाबाजार, भिलाई, पुरैइ दुर्ग, झीट दुर्ग, पाऊवारा, राजनाँदगाँव के 10 महिला व 10 पुरुष खो-खो टीम चैम्पियन बनने के लिए भिडेंगे । छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो संघ एवं जिला खो-खो संघ राजनांदगाँव के सहयोग से व खो-खो लवर्स ग्रुप छुरिया, खेल प्रेमी गुरुजनों एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम लाटमेटा नवाटोला के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित  खो गई है । खो प्रतियोगिता में दोनों महिला पुरुष वर्ग में प्रथम पुरुस्कार 11-11 हज़ार रुपये व द्वितीय पुरुस्कार 9-9 हजार रुपये नगद श्रीमती छन्नी चन्दू साहू विधायक खुज्जी के द्वारा प्रदान किया जायेगा । तथा विनर ट्राफ़ी  पुना राम सिन्हा जीवन बीमा अभिकर्ता के द्वारा प्रदान किया जायेगा, तृतीय पुरुस्कार दोनों वर्गो मे 5-5 हज़ार रुपये यादो राम पटेल प्रापर्टी डिलर पाडेटोला के व्दारा प्रदत्त्त, चतुर्थ पुरुस्कार दोनों वर्गो मे 3-3 हजार रुपये नगद नरेश शुक्ला महामन्त्री जिला कांग्रेस व देव पन्द्रो जनपद सदस्य के द्वारा प्रदान किया जायेगा एवं विनर ट्राफ़ी आकाश महिला व विद्यार्थी कल्याण संघ लालबहादुर नगर द्वारा प्रदान किया जावेगा । बेस्ट चेजर्स, बेस्ट डिफ़ेन्डर, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट आलराउन्डर का विशेष पुरुस्काार1-1 हजार रुपये नगद प्रदान किया जावेगाा। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 दिसंबर रविवार को 11बजे

विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी चन्दू साहू के मुख्य आतिथ्य व नरेश शुक्ला महामन्त्री जिला कांग्रेस के अध्यक्षता में होगी ‌विशेष अतिथि देेल पन्द्रो जनपद सदस्य, मिथलेश ठाकुर ब्लाक काग्रेस कुमर्दा, यादो राम पटेल प्रापर्टी डिलर पाडेटोला के उपस्थिति में संपन्न होगा यह प्रतियोगिता खो-खो मैट पर खेला जावेगा जो प्रथम बार इस प्रकार के खो-खो मैच मेट पर खेलते देखने का अवसर इस क्षेत्र को दर्शकों को मिलेगाा । आयोजन समिति के अध्यक्ष डी. एस.साहू , उपाध्यक्ष टी.आर.पन्द्रे, श्री जी. एस.नेताम, सचिव हेमन्त सलामे , एस. एन.शान्डिल्य, कोषाध्यक्ष यु.के. बारसागडे, तरूण शुक्ला, सरक्षक नरेश शुक्ला व सरपंच भगवानी राम भण्डारी सदस्य गण में समस्त शिक्षकगण खो-खो लवर्स ग्रुप को बनाया गया है । आवास भोजन मैदान की व्यवस्था ग्रामीणों व शिक्षकों के सहयोग से किया जा रहा है ।