फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका की तैयारियां गांव-गांव में प्रारंभ हो गई हैं
बालोद।
गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम पैरी में आयोजित रोका-छेका की कार्यक्रम में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रदीप चौबे, माननीय, लक्ष्मण चंद्राकर , श्रीमती सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही,पुष्पेंद्र चंद्राकर ,वेद गजेंद्र , डॉ नारायण साहू ,रूपम चंद्राकर सरपंच पैरी एवं कृषि अधिकारी ,उद्यानिकी अधिकारी, पशुपालन अधिकारी , मत्स्य पालन अधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।