आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर अध्यक्ष के.विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग जुड़े अधिवक्ता व पीएलव्ही

बालोद ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु पूर्व में जिले में पदस्थ न्यायाधीशगणों द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर कानूनी जानकारी आम नागरिकों को दी जाती थी, किंतु वर्तमान कोरोना काल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसील स्थिति व्यवहार न्यायालय गुण्डरदेही में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पंकज दीक्षित, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 डौण्डीलोहारा भूपेश कुमार बसंत, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 दल्लीराजहरा शांतिप्रभु जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के सचिव शीतल निकुंज तथा पैनल अधिवक्ता एवं पैरालिगल वालिंटियर्स एवं कर्मचारीगण के साथ वेबीनार के जरिये विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। के.विनोद कुजूर, जिला न्यायाधीश बालोद द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया।