लॉकडाउन- जैन समाज के 2 जोड़ों ने की सादगी से शादी, न बैंड बाजा न बुलाई बाराती
बालोद। जैन समाज के एक ही परिवार के 2 जोड़ों ने लॉकडाउन के चलते पूरे नियमों के साथ शादी की। मास्क लगाकर दूल्हा दुल्हन ने फेरे लिए तो वही निर्धारित संख्या में मेहमानों को बुलाकर फिजूलखर्ची पर भी रोक लगाई। मामला अर्जुंदा का है। यहां के लुणावत परिवार के पुत्र जयंत लुणावत व नीरज लुणावत दोनों की शादी हुई। जिन्होंने शादी में ना ही कोई बैंड बाजा की व्यवस्था की ना ही कोई तामझाम। चंद मेहमानों की मौजूदगी रही। नीरज लुणावत शिखा लुणावत व दूसरी जोड़ी के रूप में जयंत लुणावत व कृतिका लुणावत ने सात फेरे लिए। दोनों ने मास्क लगाकर कोरोना से बचने लोगों को जागरूक किया। दोनों जोड़ों ने कहा कि उनकी यह शादी दूसरों के लिए भी एक प्रेरणात्मक और खुद के लिए भी एक यादगार रहेगी।