Exclusive- ओएलएक्स से ठगी का प्रयास, दल्ली के भाजपा नेता ने पोस्ट की थी अपनी कार को बेचने फोटो, उसी फोटो चुराकर फ्रॉड ने ख़ुद स्वाधीन जैन बनकर कार का रेट कम कर लोगों को ले रहा झांसे में, बता रहा खुद को सीआईएसएफ का जवान
दीपक यादव,बालोद। जिले में ओएलएक्स सोशल मीडिया पर कार बेचने के नाम पर ठगी के प्रयास का एक रोचक मामला सामने आया है। दल्ली राजहरा के रहने वाले एक चर्चित भाजपा नेता स्वाधीन जैन जो वर्तमान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा के जिला संयोजक भी हैं, के साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार बेचने के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
मामला इस तरह रोचक है कि भाजपा नेता ने 26 जुलाई को ओएलएक्स पर अपनी कार को बेचने के लिए विज्ञापन फोटो पोस्ट की थी।
उसी फोटो को ही फ्रॉड द्वारा चोरी करके खुद स्वाधीन जैन बनकर अपना मोबाइल नंबर डाल कर कार की रेट भी कम करके ओएलएक्स पर विज्ञापन पोस्ट कर दिया है। और उक्त कार का रेट कम होने के कारण लोग भी फ्रॉड के नंबर पर फोन करके सौदा करने लग गए हैं।
स्वाधीन जैन ने अपने मारुति सुजुकी कार की कीमत ओएलएक्स पर पोस्ट करने के दौरान 6 लाख 90 हजार रखी थी तो उसी कार की फोटो को चुराकर फ्रॉड ने कीमत ₹2 लाख 99 हजार 999 डाल दी है और अपना मोबाइल नंबर डाल दिया है। खुद को सीआईएसएफ का जवान भी बताता है। ट्रूकॉलर में भी इसका नंबर इसी नाम से आता है।
मोंटी छतवाल से हो रहा था सौदा तब मिली भनक
फ्रॉड द्वारा खुद स्वाधीन जैन बनकर ओएलएक्स के जरिए लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। स्वाधीन जैन को दल्ली सहित आसपास के कई लोग जानते हैं इसलिए पोस्ट को सही समझ कर दिए गए नंबर पर चैटिंग करते हैं और इसी क्रम में दल्ली राजहरा के ही रहने वाले मोंटी छतवाल ने भी उक्त नंबर पर चैटिंग करके सौदा शुरू कर दिया। वह उसे पैसा भेजने वाला वाला था कि स्वाधीन जैन से उनकी मुलाकात हो गई और पूछने लगे कि आखिर कम रेट पर कार क्यों बेच रहे हो, तब उन्होंने बताया कि मैं तो 690000 बेच रहा हूं, रेट कम कहां है। अच्छी कंडीशन है तो उतनी में ही तो बेचूंगा। इस पर मोंटी छतवाल ने बताया कि ओएलएक्स पर तो आपने 299000 रेट लिखा है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए और जब मोबाइल में दूसरे स्वाधीन जैन के नाम से हुई चैटिंग व फोटो को दिखाया तो इस बात का खुलासा हुआ।
स्वाधीन ने दैनिक बालोद न्यूज़ डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक सहित अन्य माध्यम में लोगों को सावधान करने के लिए एक मैसेज भी डाल दिया है ताकि कोई कार का सौदा ना करें और वे इस मामले की शिकायत पुलिस से भी करेंगे।
ठगी का है यह नया तरीका
ज्ञात हो कि लोग ओएलएक्स वेबसाइट पर सेकंड हैंड चीजों को बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट करते हैं लेकिन उन्हीं सेकंड हैंड चीजों की तस्वीरों को चोरी करके फ्रॉड उनका किस तरह से इस्तेमाल करते हैं और लोगों को झांसे में लेते हैं इसका यह एक बड़ा मामला है। जो फ्रॉड के नए तरीकों को भी उजागर कर रहा है। लोगों को ऐसे फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है तो वही किसी भी चीज का सौदा करने से पहले पूरी जांच पड़ताल जरूरी है। ज्यादा अच्छा यही है कि आमने-सामने सौदा हो। फोन करके एक दूसरे को एक जगह पर बुला ले तो सही तरीके से सौदा होगा। ऑनलाइन तरीकों से खरीदी में इसी तरह से धोखेबाजी का खतरा बना रहता है।
फ्रॉड ने भी की है स्वाधीन से बात
इस मामले का रोचक पहलू यह भी है कि जो स्वाधीन जैन की कार की फोटो को चुराकर और अपना मोबाइल नंबर डाल कर लोगों को कार बेचने का झांसा दे रहा है उसने खुद स्वाधीन से भी बात की है। जब स्वाधीन जैन ने ओ एल एक्स पर अपना पोस्ट डाला तो दिए गए नंबर पर सामने वाले व्यक्ति ने भी चैटिंग करके कार से संबंधित डिटेल और खुद कार खरीदने की बात करने लगा था। खुद को सीआईएसएफ जवान भी बता रहा था और कहता था कि कार से संबंधित दस्तावेज के अलावा अपने आधार कार्ड की भी फोटो भेजो। ताकि पता चले कि फ्रॉड तो नहीं हो। इस पर स्वाधीन जैन ने कहा था कि कार मेरी है तो मैं कैसे फ्रॉड हुआ। लेनी है तो बात करो वरना रहने दो। उसी समय स्वाधीन जैन को शक भी हुआ था कि कहीं वह किसी तरह की चाल तो नहीं चल रहा है। अब जब उन्हें अपने कुछ दोस्तों के जरिए पता चला कि उनके पास फ्रॉड नंबर से भी चैटिंग किया जा रहा है और कार को बेचने का झांसा दिया जा रहा है तब उन्हें समझ में आया कि उस दिन वह व्यक्ति आधार कार्ड क्यों मांग रहा था।