कोरोना वारियर्स की तरह सक्रिय है जंगलेसर स्कूल के शिक्षक

राजनांदगांव// वर्तमान में जब कोविड-19 की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। इस वैश्विक महामारी का प्रभाव शिक्षा पर भी पड़ा है। ऐसे में इस संवेदनशील सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ किया गया।

राजनांदगांव जिले के कंहारपुरी संकुल केंद्र समन्वयक दीपक सिन्हा के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला जंगलेसर के बच्चों को पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल के माध्यम ऑनलाइन पढ़ाई हेतु संस्था के शिक्षक राकेश सोनी, स्वर्णा श्रीवास्तव, खिलेश्वर सिन्हा, संगीता चन्द्राकर, शैलेन्द्र साहू द्वारा विषयवार समय सारिणी बनाकर सीजीस्कूलडॉटइन में ऑनलाइन वर्चुअल क्लॉस हेतु लिंक जनरेट कर वेबेक्स ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा है।

कंहारपुरी संकुल के सभी स्कूलों में जारी है ऑनलाइन पढ़ाई

संकुल केंद्र कंहारपुरी के समन्वयक दीपक सिन्हा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल केंद्र कंहारपुरी के अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई संचालित हो रहा है, जिसमें सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता मिल रहा है। जंगलेसर स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों हेतु ली जा रही ऑनलाइन पढ़ाई को संस्था के प्रधान पाठक सच्चिदानंद साव सहित शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं बच्चों अभिभावकों द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग देते हुए इसकी सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने हेतु पढ़ई तुंहर दुआर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। यह जानकारी जंगलेसर प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक राकेश सोनी द्वारा गया।