फिर एक सडक़ दुर्घटना, अधेड़ की मौत, वृद्धा गंभीर
्् ग्राम मोतीपुर कुमरदा के पास की घटना
माजदा ने ठोंका मोटरसाइकिल सवार को
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।
आज फिर सडक़ दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा समीपस्थ ग्राम मोतीपुर (कुमरदा) के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बाम्हणभेड़ी (बांधाबाजार) निवासी कन्हैया राम रावटे आ. स्व. फेरूराम रावटे (50 वर्ष) आज सुबह अपने ग्राम की ही कुम्हारिन बाई गोंड़ को अपनी मोटरसाइकिल क्र. सीजी 08 जी 3442 में बैठाकर ईलाज के लिए कोड़ेकसा ले गया था। ईलाज कराकर वापस लौटते समय नंादिया मोतीपुर के बीच में सामने से आ रहे माजदा क्र. सीजी 09 बी 1534 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मोटरसाइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दोनों सडक़ पर गिर गये, कन्हैया को सिर, कमर, मस्तक आदि में चोट पहुंची, वहीं कुम्हारिन बाई को पैर, हाथ आदि में चोट पहुंची। दोनों को डायल 112 की सहायता से स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कन्हैया राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं वृद्धा कुम्हारिनबाई को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279, 337, 304 ए के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अंचल में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कहीं न कहीं से मौत की खबर आ रही है, लेकिन भारी तथा अंधाधुंध वाहनों की तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाने आदि पर रोक नहीं लग पा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बाम्हणभेड़ी (बांधाबाजार) निवासी कन्हैया राम रावटे आ. स्व. फेरूराम रावटे (50 वर्ष) आज सुबह अपने ग्राम की ही कुम्हारिन बाई गोंड़ को अपनी मोटरसाइकिल क्र. सीजी 08 जी 3442 में बैठाकर ईलाज के लिए कोड़ेकसा ले गया था। ईलाज कराकर वापस लौटते समय नंादिया मोतीपुर के बीच में सामने से आ रहे माजदा क्र. सीजी 09 बी 1534 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मोटरसाइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दोनों सडक़ पर गिर गये, कन्हैया को सिर, कमर, मस्तक आदि में चोट पहुंची, वहीं कुम्हारिन बाई को पैर, हाथ आदि में चोट पहुंची। दोनों को डायल 112 की सहायता से स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कन्हैया राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं वृद्धा कुम्हारिनबाई को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279, 337, 304 ए के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अंचल में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कहीं न कहीं से मौत की खबर आ रही है, लेकिन भारी तथा अंधाधुंध वाहनों की तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाने आदि पर रोक नहीं लग पा रहा है।