गुंडरदेही के देशी शराब दुकान में हुआ लाखो रुपए की चोरी जिसमें शराब के बोतल व साथ में सबूत छुपाने ले गया डीवीआर

गुंडरदेही पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक गुंडरदेही में संचालित देसी मदिरा दुकान और कम्पोजिट देसी मदिरा दुकान से छह लाख से ज्यादा की चोरी हो गई है। जिसमें अधिकतर नकदी रकम शामिल है। तो 30,000 की शराब भी चोरी हुई है। गुंडरदेही पुलिस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गए हैं। ताकि कोई सुराग ना मिले। चोरी देसी शराब दुकान और उसके बगल में संचालित कम्पोजिट देसी शराब दोनो दुकान में हुई है। प्रार्थी नंद किशोर निर्मलकर ग्राम चदंनबिरही थाना अर्जुन्दा जिला बालोद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ है। जो मंदिरा दुकान सिक्युरिटी गार्ड के फिल्ड इंजार्च हैं। 4 सितम्बर को देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान में रात्रि 09 बजे से 05 सितंबर के सुबह 09 बजे तक सुरक्षा हेतु गार्ड सुनील बारले पिता चोवा राम बारले उम्र 35 वर्ष पता ग्राम नवागांव थाना अर्जुन्दा, कुलेश्वर कुर्रे पिता रिखी राम कुर्रे उम्र 29 वर्ष पता ग्राम सिकोसा थाना गुण्डरदेही, राजू निर्मलकर पिता रमऊ निर्मलकर उम्र 32 वर्ष पता जेवरतला थाना रनचिरई जिला बालोद की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुनील बारले ने 5 सितम्बर के सुबह करीबन 06 बजे मुझे फोन कर बताया कि रात्रि 01.30 बजे से सुबह 05 बजे के मध्य देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला टूटा हुआ है। मुझे जानकारी प्राप्त होने के उपरांत मै फोन से प्राप्त सूचना की जानकारी फिल्ड सुपरवाईजर साहिल वर्मा को दिया तथा आबकारी उप निरीक्षक सुशीला साहू आबकारी वृत गुण्डरदेही को दिया मौके पर पहुचकर देखा तो देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला टूटा हुआ था। सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत गुण्डरदेही जिला बालोद द्वारा मंदिरा दुकान का निरीक्षण कर 05 सितम्बर. को तैयार किये गये।

पंचनामा के मुताबिक अज्ञात चोरो द्वारा देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला तोड़कर

दुकान अंदर प्रवेश कर लॉकर को खोलकर वहां रखे 5 लाख,76 हजार 770 रूपये जिसमें देशी मंदिरा दुकान का कुल 5,02,080 रूपये व कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का कुल 74,690 रूपये एवं देशी एवं कम्पोजिट मंदिरा दुकान से गोवा स्पेशल 48 पौवा, रायल स्टेज 10 बोटल, रायल चालेंज का 03 बोटल एवं 02 पौवा, मसाला देशी प्लेन मंदिरा 48 पौवा, प्लेन मंदिरा 96 पौवा कीमत 30620 रूपये एवं डीवीआर अनुमानित कीमत करीबन 3000 रूपये कुल नगदी एवं कीमती लगभग 6,10,390 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *