जन्मदिन के दूसरे ही दिन युवक ने लगाई मौत को गले
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। नगर में सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव, बोधीटोला निवासी 25 वर्षिय युवक रूपेश गजभिये पिता राजेश गजभिये ने अपने ही घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ज्ञात हो कि युवक का रविवार को जन्मदिन था परिवार के लोगों ने धुमधाम से जन्मदिन मनाया पर किसी ने नहीं सोचा था कि जन्मदिन के अगले ही दिन इस प्रकार की घटना का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना स्थल से किसी प्रकार का सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है मामले में पुलिस जांच में जुटी है।