पोस्टर व सेल्फी से कर्मचारियो ने पुरानी पेंशन बहाली की रखी मांग

बालोद।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 21 जून को जन जागरूकता अभियान दिवस में शिक्षको सहित समस्त विभाग के कर्मचारी इस अभियान में भाग लेकर पुरानी पेंशन की बहाली हेतु दिवाल पर पोस्टर चिपकाकर व सेल्फी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री तक संदेश देते हुए अपनी मांग रखी।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी है, जिन्हें एनपीएस दिया जा रहा हैं।जो सेवानिवृति के बाद बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था हैं, जिसमे बुढापा के समय नियमित पेंशन राशि नही मिलती हैं। अतः पूरा सेवाकाल शून्य हो जाता हैं। 2004 में यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया, जिसे अनेक राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियो के लिए भी लागू किया हैं। इस बीच इस योजना की विसंगति व नुकसान कर्मचारियो को भोगना पड़ रहा हैं। छत्तीसगढ मे 3 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।दरअसल पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृति के बाद प्रत्येक माह एक निश्चित व निरन्तर राशि मिलती हैं, जिससे पेंशन बुढ़ापे के समय का सबसे बड़ा सहयोग बन जाता हैं। सेवा समाप्ति के बाद भी कर्मचारी स्वयं सक्षम होता हैं।
इस अवसर पर जिला संयोजक दिलीप साहू, ब्लॉक संयोजक माधव साहू,बीरबल देशमुख, शिवेन्द्र बहादुर साहू, विजय पटेल, नरेन्द्र साहू, अविनाश साहू, रविन्द्र योगी,परमानंद साहू, मनीष देशमुख, भूषण लाल मंडावी, बृजमोहन मानिकपुरी, रूपेश देशमुख,महेंद्र देशमुख, झुमुक लाल चौरके, शत्रुघ्न सोनकर, नागेन्द्र सिन्हा, दिनेश नायक, चंद्र भूषण साहू, खेमन लाल साहू, रमेश साहू, चिंता साहू, हिमाचल साहू, प्रकाश देशमुख, कीर्ती चंद्राकर, मुक्तानंद सोनी, राम भरोसा साहू, बसंती पिंकेश्वर, लक्ष्मी गंजीर, मालती यादव, देवकी ठाकुर, अनुसुईया यादव, भुवनेश्वरी साहू, विद्या साहू,अरूणा चुरेन्द्र, जागेश्वरी भांडेकर, तुलसी साहू, प्रेमलता ठाकुर, गायत्री साहू, निशा साहू ने जल्द पुरानी पेंशन शुरू करने मांग की हैं।