राहत की खबर- वाटर फिल्टर प्लांट में हुई मशीनों की फिटिंग, आखिर कब तक मिलेगा लोगों को लाभ?पढ़िए खबर, देखिए वीडियो भी

सभापति योगराज भारती

बालोद। नगर पालिका क्षेत्र के गंजपारा में निर्मित वाटर फिल्टर प्लांट में मशीनों की स्थापना का काम शुरू हो गया है। काम अंतिम चरण पर भी चल रहा है। जल कार्य विभाग के सभापति व पार्षद योगराज भारती के नेतृत्व में संबंधित एजेंसी के कर्मचारी यहां मशीनों की फिटिंग कर रहे हैं। पार्षद योगराज ने बताया कि 1 हफ्ते के भीतर फिटिंग का काम पूरा हो जाएगा तो वहीं तांदुला डैम के पास निर्मित संपवेल का भी काम जारी है। दोनों काम पूर्ण होने के बाद जल आवर्धन योजना को फिर से गति मिलेगी और जल्द से जल्द शहर के लोगों को साफ और पर्याप्त पानी देने का भी इंतजाम होगा।
अगस्त में काम पूरा करने का लक्ष्य


सभापति योगराज भारती ने बताया कि अगस्त तक हम काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। पीएचई भी गंभीरता से ध्यान देगी तो काम और जल्दी होगा। ज्ञात हो कि यह शहर की बहुप्रतीक्षित योजना है जिसके इंतजार में शहर की पूरी आबादी है। लॉकडाउन के चलते काम में देरी हुई थी लेकिन अब अनलॉक के बाद काम में तेजी लाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि पिछले कार्य काल से इस योजना के तहत काम को गंभीरता से लिया गया तो पीएचई पर भी दबाव बनाया गया। तब जाकर अब काम अंतिम चरण की ओर है। पिछले 6 साल से यह योजना लंबित थी लेकिन हमने इसे प्रमुखता से लिया और लोगों को पर्याप्त पानी दिलाने के लिए प्रयासरत है जल्द ही इस योजना का लाभ शहरवासियों को मिलने लगेगा।