गुंडरदेही चंडी मंदिर में लाखों के सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त में

गुंडरदेही पुलिस को मिली बड़ी सफलता चण्डी मंदिर में चोरी करने वाले चोर गिरोह पकड़े गए दो आरोपी को भेजा गया जेल

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक गुंडरदेही के सबसे पुरानी मंदिरों में से एक चण्डी मंदिर में 3 व 4 मार्च की रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में रखे माता के लाखो के सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया। जिसमे 03 नग चांदी का मुकुट, 02 नग चांदी का झुमर, 02 नग चांदी का चाबी रिंग, 01 नग चांदी का माला, दो नग सोने का बडा लॉकेट, 09 नग सोने का छोटा लॉकेट, 03 नग सोने का नथनी जुमला 45100 रूपये चोरी कर लिया था।

जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड व सीसीटीवी फुटेज के मदद से चोरों की तलाश कर रही थी

चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का डी वी आर रामसागर तालाब में फेंक दिया था। जिसे वहा के मछली पकड़ने वालो को मिला। जिसके बाद डीवीआर को पुलिस को सौप दिया गया। जिसके बाद पुलिस डीवीआर का फुटेज को देख चोरों पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर चोरों की तलाश में जुट गई।

अपराधियों के खिलाफ धारा 52/2022 धारा 457,380 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

जिसमे संदेही आरोपी जितेन्द्र कुमार सोनकर पिता लालजी सोनकर उम्र 35 वर्ष साकिन तेंदुआकला थाना मेजा जिला प्रयागराज उ0प्र0 से घटना के सम्बंध में बारीक से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को चंण्डी मंदिर से सोने चांदी के जेवरात आरोपी मोहम्मद अकरम नियाजी और राजीव देवांगन निवासी हटरी बाजार गुण्डरदेही के साथ मिलकर चोरी करना जुर्म स्वीकार किए है।

आरोपी मोहम्द अकरम नियाजी से चोरी किये गये एक पुराना सोने का लॉकेट आरोपी राजीव देवागंन से एक पुराना सोने का लॉकेट बरामद किया गया। मामले में सोने चांदी के अन्य मशरूका को आरोपी जितेन्द्र कुमार सोनकर से बरामद करने के लिए पुलिस पार्टी प्रयागराज उ0प्र0 रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *