नगर पंचायत गुंडरदेही में बीती रात को एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने रात्रि में तांदुला नदी एनीकट के 6 गेट खोल दिए जिससे 5 फीट पानी बह गया

पार्षदों व नगर वासियों में आक्रोश रेत माफियाओं पर जताई जा रही है आशंका

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।नगर पंचायत गुंडरदेही के वार्ड नंबर 1 बघमरा के जीवन दायिनी कहे जाने वाली तांदुला नदी के 6 गेटों को बीती रात किसी शरारती तत्व के लोगों द्वारा फिर से खोल दिया गया है। जिससे तंदुला नदी से 5 फीट पानी कम हो गया इससे पहले भी 8 दिसंबर को कुछ शरारती लोगों द्वारा तांदुला नदी के 11 गेट खोल दिए गए थे। गेट खोलने की शिकायत पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने एसडीम कार्यालय एवं थाने में दिए थे। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया इसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

8 दिसंबर को तंदूला नदी के 11 गेटों को खोल दिया गया था

जिसकी सूचना मिलते ही गुंडरदेही सीएमओ तंदुला नदी के तट में निरीक्षण के लिए गए थे। और यह फैसला लिया गया था की तंदुला नदी के गेट हर वर्ष दिसंबर जनवरी फरवरी में असामाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया जाता है। नदी के पानी की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत गुंडरदेही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। लेकिन अभी तक तांदुला नदी के तट पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है। 8 दिसंबर के बाद 8 फरवरी मंगलवार की रात्रि फिर से कुछ असामाजिक तत्व द्वारा तांदुला नदी के 6 के गेटों को खोल दिया गया। जिसके कारण नदी से सैकड़ों मेगालीटर पानी बह गया।

पार्षद टीका राम निषाद ने बताया कि बीते साल में लगभग तंदूला नदी के गेटों को खोले जाने की यह पांचवी घटना है

विभागीय अधिकारियों द्वारा रखरखाव एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण इन लोगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अगर जल्द ही इन पर कार्यवाही नहीं किया गया तो आसपास के किसान एवं पार्षद कलेक्टर से शिकायत करेंगे।पार्षद हरीश निषाद ने बताया की तांदुला नदी का जल आसपास के ग्रामों के किसानों के लिए सिंचाई का बहुत बड़ा साधन है दिसंबर जनवरी-फरवरी में शरारती लोगों द्वारा गेटो को खोल दिया जाता है जिससे सैकड़ों मेगालीटर पानी बेवजह बह जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *