आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी से लुटे गये रकम में से 16500 रू. को बरामद किया गया
दैनिक बालोद न्यूज।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी राहूल साहू पिता राकेश साहू उम्र 26 साल सा. लाटाबोड़ थाना बालोद जिला बालोद ने दिनांक 25/05/2023 को थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24-25/05/2023 की दरम्यानी रात्रि में अपने अन्य साथी के साथ रेत खदान ग्राम हरठिमा में रेत लाने ले जाने हेतु खदान में देखरेख कर रहा था कि समय लगभग रात्रि 03-04 बजे के मध्य अचानक कुछ आरोपीगण अपने चेहरे में गमछा बांध कर उनके पास आये और पैसा का मांग करते हुऐ प्रार्थी तथा साथी संदीप यादव एवं रामसिंग को राड डण्डा एवं चाकु से मारकर चोंट पहुचाये है। आरोपी बाडू एवं उसके साथी रवि राय के द्वारा संदीप यादव के जेब में रखे नगदी रकम 30,000 रू. एवं दो नग मोबाईल को अपने अन्य साथियों के साथ लुट कर ले जाने एवं मारपीट से प्रार्थी तथा अन्य दो को चोंट आने से प्रार्थी ने रिपोर्ट में आरोपी रवि राय तथा बाडू निवासी दल्लीराजहरा को नामजद जानना पहचानन बताया है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में दिनांक 25/05/2023 को अपराध क्रमांक 242 / 2023 धारा 394 भादवि कायम विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर नामजद आरोपी रवि राय एवं बाडू उर्फ लिनेश को दल्लीराजहरा से उसके सकुनत निवास स्थान से गिरफ्तार कर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना समय में दोनो के अलावा अन्य 7 लोगो देव निषाद, मुकेश निर्मलकर, मो. इफ्ते खान, वरणदीप सिंह, रोहण मानिकपुरी, खुशहाल लोन्हारे, एवं दीपाकल नाथ योगी को अपराध में संलिप्त होना बताने से सभी को गिरफतार कर आरोपीयों के कब्जे से प्रार्थी से लुटे हुऐ रकम 30000 रू में से नगदी 16500 रू को जप्त किया गया है तथा प्रकरण में आरोपीयों के द्वारा घटना स्थल के जाने के साधन 03 नग मो.सा. को भी वजह सबूत में जप्त किया गया है, लुट है । करते समय आरोपीयों की संख्या 5 से अधिक होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 395 भादवि जोड़ा गया पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि कांता राम घिलेन्द्र, प्र. आर. भगवान सिंह धुव्र, आरक्षक छन्नु बंजारे, मोहन कोकिला, रूपेश चौरे, मनोज मेश्राम, धनेश साहू, लक्ष्मण सार्वा, एवं सायबर सेल बालोद से सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक आकाश दुबे, आकाश थापा का सराहनीय भूमिका रही है।
आरोपीगण :-
03.रोहण मानिकपुरी उर्फ रिंकू पिता देवदास मानिकपुरी उम्र 23 साल साकिन डी.ए.व्ही. स्कूल वार्ड क्र 09 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद,
08.मो. इफ्ते खार पिता मो. कलाम उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्र 21 शास्त्रीनगर चौंक दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद
09.दीपाकंल नाथ योगी पिता स्व. प्रमोद नाथ योनी उम्र 22 साल साकिन 256 फुटबाल ग्राऊंड के सामने दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…