इस जिले के CMHO कार्यालय के डीपीएम सहित 04 कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव, वहीं सुकमा में सीआरपीएफ के 38 जवान कोरोना पाज़िटिव मिलें

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीपीएम सहित 4 कर्मचारियों की  आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा गया है। एक साथ 5 व्यक्तियों के संक्रमित मिलने की सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

मरीजों की संख्या स्पीड से आगे बढ़ रही है। इधर सुकमा जिले में चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा सीआरपीएफ कैंप के 38 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 75 जवानों का आरटीपीसीआर किया गया, जिनमें 38 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी को कैंप में क्वारंटाइन किया गया है।