गुण्डरदेही नगर में 3 में इमली के पेड़ में गिरा आसमानी बिजली दो बंदर आए चपेट में हुई मौत वार्डवासियों ने किया अंतिम संस्कार
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। बे मौसम बदलते ही सबसे ज्यादा खतरा आसमानी बिजली गिरने का होता है प्रतिवर्ष आसमानी बिजली गिरने के कारण मनुष्य सहित कईयों पशु पक्षी की मौत की खबर देखने सुनने को मिलता है। आज शनिवार को गुण्डरदेही नगर के वार्ड क्रमांक 3 में भारत ढीमर के घर के पास स्थित इमली के वृक्ष में जोरदार गरज चमक के साथ आसमानी बिजली गिर गया जिसके कारण पेड़ में मौजूद दो बंदर उसके चपेट में आ गए जिसके कारण दोनों बंदरों की जान चली गई।
हिंदू धर्म में बंदरों वानरों को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है। इसी के तहत वार्डवासियों ने विधि विधान से दोनों मृत बंदरों को भगवान शंकर के मंदिर के पास गड्ढा खोदकर विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया।