4 साल से फरार आरोपी को ललितपुर उत्तर प्रदेश से पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता

दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस महानिरीक्षक  राम गोपाल गर्ग दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक  बालोद  योगेश कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा लगातार फरार अपराधियों वाले प्रकरण की समीक्षा  की जा रही है एवम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। 


थाना बालोद के अपराध क्रमांक 354/ 2021 धारा 363, 366, 370, 376 ,34,भा.द.वी. 4, 5, 6 पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी फरार था जिसके लिए पूर्व में थाना बालोद से टीम बनाकर ललितपुर ,जाखलौन , उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी फरार होकर घूम रहा था। पुनः एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद को निर्देशित किया गया था एवं एक विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया । टीम द्वारा स्थानीय थाना में जाकर संपर्क कर आरोपी के संबंध में पताशाजी किया फरार आरोपी के संबंध में पता चला कि वह दीपक नाम बदलकर रहता था उसका असली नाम इकर खान है जिनके पिताजी का नाम आजाद है टीम द्वारा संदेही मानते हुए स्थानीय थाना से संपर्क कर पूछताछ करने थाना लाया गया । पूछताछ करने पर अपराध करने के पूर्व आरोपी मीरा बांसोड़ के साथ परिचय होना और पीड़िता के साथ बलात्कार करना एवं बेचने में सहयोग करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया l

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर ,थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडे, सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य प्रधान आरक्षक योगेश सिंहा, दुर्योधन यादव, आरक्षक भोप साहू विपिन गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *