चिचलगोंदी में दो बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा से टकराया एक की मौत दूसरा घायल गांव में छाया मातम
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुण्डरदेही से राजनांदगांव मुख्य मार्ग के ग्राम चिचलगोंदी में दो बाइक सवार युवक ई रिक्शा से जाकर टकराया गए हैं जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक घायल बताए जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक ग्राम कांदुल के रहने वाले हैं । जिनका नाम प्रशांत यादव पिता यादराम यादव उम्र करीबन 22 वर्ष और दूसरे युवक का नाम दीपक साहू उम्र 22 वर्ष है। इसमें से प्रशांत यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया है वहीं दीपक साहू घायल बताए जा रहे हैं दोनों युवक ग्राम कांदूल के रहने वाले बताया जा रहे हैं दोनों युवक गुण्डरदेही से अपने घर कांदूल जाने के लिए निकले थे तभी चिचलगोंदी के पास सामने से जा रही ई रिक्शा से पीछे जा टकरा गए जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक घायल हो गया मृतक युवक प्रशांत यादव का आज बुधवार को पीएम कर पीएम कर उसके पार्थिव शरीर को घर वालों को सोपा गया जहां गांव के शमशान में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया बता दे कि मृतक युवक प्रशांत रामायण मंडली में बैंजो व ढोल बाजा का वादन करते थे जो कम समय में अपना अच्छा क्षेत्र में पहचान बन चुका था। लेकिन विधि के विधान के चलते हैं वह हार गया नौजवान युवक के इस तरह से चले जाने से गांव में मातम छाया हुआ है घर वा ग्राम वासियों का रो-रो कर बुरा हाल है।